Best 150+ shayari copy In hindi

namste doston , aaj ka hamara post shayari copy in hindi ke bare me hai. agar aap best hindi shayari search kar rhe hai to aap ek dum sahi post pe aaye hai. aapko yahan par sabse behtreen shayari padhne ko milegi. unhe aap copy shayari and share bhi kar sakte hai.

aap isme padhenge love shayari copy in hindi and sher shayari which you can share and copy them. love to read it so, for more you can find to visit home page of black shayari .com .

Shayari copy in hindi

 गलत फहमी निकाल दो अपने मन से,

शरीफ सिर्फ चेहरा है हम नहीं..! 

उसने जी भर के मुझे चाहा,

फिर हुआ यूँ की उसका जी भर गया…।

shayari copy

 ENJOY EVERY पल..!

DON’T THINK FOR कल..! 

हमेशा वही मोहब्बत कामयाब होती है,

जिसमे औरत से ज्यादा मर्द मोहब्बत करे

 पहचान बड़े लोगों से नहीं, 

समय पर साथ देने वालों से होनी चाहिए।। 

उम्र की सारी थकन लाद के घर जाता हूँ,

रात बिस्तर पे मैं सोता नहीं मर जाता हूँ

 खुद पर इतना भरोसा है कि जहा,

कोई साथ ना दे वहा अकेले खड़े रह सकते हैं….!

कहाँ मिलता है कोई ऐसा शख़्स,

जो किसी एक का होकर रहे किसी एक से ही बातें करे..!

Shayari copy and paste

कमजोर कोई नहीं होता

सब वक्त का खेल है !

Shayari copy and paste

बेच दूँ क्या सारी परेशानियां,

मौत अच्छा दाम दे रही हैं.

shayari, hindi love

 शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,

और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी.! 

Shayari copy and paste

जो न मिला बेहतर नहीं था, जो है वो बेहतर है

और जो मिलेगा वो बेहतरीन होगा

 किस्मत का कोई भरोसा नहीं मेरे भाई,

मौका और धोखा कभी भी मिल सकता है..!! 

दिलों में रहना सीखो जनाब,

गुरूर में तो हर कोई रहता है..!!

कुछ लोग हमें देखना तक नहीं चाहते,

पर उनकी नजर हमेशा हम पर ही रहती हैं…! 

इंसान की आदत है ना मिले तो सब्र नहीं करता,

और मिल जाए तो कद्र नहीं करता !

शांत है संत नहीं. 

शुरुआत है अंत नहीं..!! 

love shayari copy

ये इश्क़ है मेरी जान ,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा .

love shayari copy

किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे ..!!

ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा, 

ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा..!!

मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है.

 कितना “बेईमान” है ये दिल,

“धड़क रहा” मेरे लिए और तड़प रहा तेरे लिए…!!* 

एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता.

कितना आसान ये सफर होगा
जब तू मेरा हमसफर होगा.

 रात का मौसम हो नदी का किनारा हो

|| गाल तुम्हारा हो और Kiss हमारा हो..! 

attitude shayari🔥 copy

काश तुम मुझे पुछो सुकून कहा है,

और मैं तुझे सीने से लगाकर कहूँ तुम्हारी बाँहों में..! 

attitude shayari🔥 copy

 आदत है, लत है, या फिर खुमारी है,

रोज एक बार तेरी तस्वीर देखने की बीमारी है..! 

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम.

दिल में हर लम्हा तेरी ही सूरत है
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है.

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है ,
जब तुमसे दिल की बातें होती है..!!

छोटी सी बात है ,
मेरी हर ख़ुशी तेरे साथ है .. !!

तू साथ है ,
तो ख़ुशिया लाख है ..!!

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो.

अंजान बनकर मिले थे हम पर
आज देखो एक दूसरे की जान बन गए.

ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने ,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें..!!

अरब वाली दुनियाँ में ,
एक तुमसे ही तो इश्क़ है..!!

Shayri in Hindi

चांदी सोना एक तरफ, तेरा होना एक तरफ,
है एक तरफ तेरी आंखे, जादू टोना एक तरफ.

Shayri in Hindi

इस तरह याद आकार बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है पास नहीं हो.

हाथ जैसे ही वो मेरा यार पकड़ेगा,
वक्त देख लेना रफ्तार पकड़ेगा.

सारी दुनियां के रिवाजों से बगावत की थी,
तुमको याद है ना जब मैंने मोहब्बत की थी.

दिल में कुछ यूं संभालता हु तुझे,
जैसे जेवर संभालता है कोई.

Sher Shayari in hindi

उसका मुस्कुराना दिल को ठगता चला गया,
वो अच्छा लगा, बस लगता चला गया.

Sher Shayari in hindi

काश… एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर 

वो आकर गले लगा ले, मेरी इजाजत के बगैर

ये इश्क जिसके कहर से डरता है जमाना

कमबख्त मेरे सब्र के टुकडों पर पला है

अजीब जुल्म करती हैं  तेरी यादें मुझ पर  

सो जाऊं तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती है

कमबख्त दिल भी बहुत साजिशे करता है,

ठोकर कितनी भी खाये ख्वाहिश उसी की करता है..

ख़्वाहिशों ने ही तो भटकाएं हैं जिंदगी के रास्ते,

वरना रूह तो उतरी थी ज़मीं पे मंजिल का पता लेकर..!!

हमे मालूम था अपनी दिल्लगी का नतीजा,

तभी मोहब्बत से पहले शायरी सीखी थी हमने !!!

ummid karte hai, aapko ye post achha laga hoga. agar ye post achha laga to ye post ko aage share kare aur sath hi me is post ke bare me aap kuch kaha sakte hai.

agar aap aur bhi shayari padhna pasand karte hai to aap hamari site ki aur bhi post ko padh sakte hai. aapko hamari site par achhi aur behtreen shayari padhne ko milegi. black shayari .com

Leave a Comment