जीवन में एक माँ बाप ही ऐसे इंसान होते है जो की निःस्वार्थ हमसे प्यार करते है और हमारे हमेशा सुख दुख में साथ और अच्छा सोचते है। इसलिये आज हम लेके आए है आप लोगों के लिए एक बेहतरीन शायरी का कलेक्शन में हम पढ़ेंगे maa baap emotional shayari in hindi में जिसमे कुछ शायरी हमने ४ लाइन की बनायी है और कुछ शायरी आपको 2 line shayari पढ़ने को मिलेगी।
हिंदी शायरी की इस वेबसाइट ब्लैकशायरी में अप सभी का स्वागत है। आप यहाँ पर फ्री में हिंदी शायरी को पढ़ सकते है। और आप इन शायरी को कॉपी करके आगे शेयर कर सकते है। तो चलिए फिर चलते है आगे इस पोस्ट को पढ़ते है।
Maa Baap Emotional Shayari
जिस घर में माँ-बाप हंसते हैं,
वहीं पर खुशियों के दीप जलते हैं।
वरना दौलत के महलों में भी,
अकेलेपन के आँसू ही पलते हैं।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं..!!
माँ की दुआओं में असर इतना होता है,
कि तक़दीर भी झुक जाती है।
बाप की मेहनत में ताकत इतनी होती है,
कि खुदा भी मेहरबान हो जाता है।
दुनिया में हर चीज़ मिल जाती है,
मगर माँ-बाप का प्यार नहीं।
जिसने ये रिश्ता खो दिया,
उसका फिर कोई आधार नहीं।
Heart Touching Maa Baap Quotes in Hindi
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ बाप की..!!
पैरों में छाले, माथे पे पसीना,
फिर भी होठों पे मुस्कान रखते हैं।
माँ-बाप वो दरख़्त हैं जो,
हमेशा अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं।
वो तरक्की किस काम की,
जो बुढापे में माँ बाप का सहारा ना बन सके..!!
जो माँ-बाप की इज़्ज़त करते हैं,
उनके घर में बरकत होती है।
जो माँ-बाप को दुख देते हैं,
उनकी किस्मत में जिल्लत होती है।
माँ पापा के लिए शायरी 2 Line
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी..!!
बुज़ुर्गों को जो बोझ समझते हैं,
वो कभी खुश नहीं रह पाते।
माँ-बाप का दिल दुखाने वाले,
दुनिया में सिर्फ पछताते हैं।
घर आके माँ बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में..!!
माँ के आँचल में जो सुकून मिलता है,
वो किसी जन्नत में नहीं मिलता।
बाप के साये जैसा कोई आसमान नहीं,
जो हर मुश्किल में घना दरख़्त बनकर मिलता।
घर चाहे छोटा हो,
पर माँ-बाप का साथ हो।
क्योंकि जिनके सिर पर ये साया नहीं,
उनका जीवन अनाथ हो।
Maa Baap Shayari in Hindi
ज़िंदगी में अगर माँ-बाप का सहारा रहे,
तो हर मुश्किल में हौसला हमारा रहे।
उनके बिना अधूरे हैं हम,
जैसे आसमान बिना सितारा रहे।
माँ-बाप की जो सेवा करते हैं,
वो खुदा के सबसे करीब होते हैं।
जो उन्हें छोड़ देते हैं अकेला,
वो दुनिया के सबसे गरीब होते हैं।
इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,
सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी.
कभी माँ की ममता देखी है?
कभी बाप की मेहनत समझी है?
जो इन रिश्तों की अहमियत नहीं जानते,
वो ज़िंदगी की हकीकत नहीं समझते।
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के,
सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं.
Love You Maa Papa
माता पिता पर शायरी
खुदा भी रहमत बरसाता है,
जब कोई माँ-बाप को गले लगाता है।
वरना उन घरों में सुकून नहीं होता,
जहां बुज़ुर्गों का दिल तड़प जाता है।
ना आसंमा होता न जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती.
माँ की ममता को शब्दों में नहीं बांधा जाता,
बाप के त्याग को हिसाब में नहीं तौला जाता।
ये दो रिश्ते ऐसे होते हैं,
जिनका कोई भी मोल नहीं लगाया जाता।
माँ पापाकेलिए शायरी 2 Line
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े.
माँ के बिना घर सुना लगता है,
बाप के बिना दर भी सूना लगता है।
कभी भूलकर भी उन्हें मत छोड़ना,
वरना हर रिश्ता अधूरा लगता है।
वो घर कभी स्वर्ग नहीं बन सकता,
जहाँ माँ-बाप की इज़्ज़त नहीं होती।
जहाँ उनके आँसू बहते हैं,
वहाँ कभी बरकत नहीं होती।
मां बाप पर शायरी
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे हैं मेरे.
जो बुढ़ापे में माँ-बाप का सहारा बनते हैं,
उनके लिए फरिश्ते दुआ करते हैं।
जो उन्हें तन्हा छोड़ जाते हैं,
उनके लिए कायनात भी गिला करती है।
कभी भगवान को नहीं देखा हे लेकिन मुझे,
इतना यकीन हे की वो भी मेरी माँ की तरह होंगे.
जिस दिन माँ का हाथ सिर से उठ जाता है,
उस दिन हर शख़्स तन्हा हो जाता है।
जिस दिन बाप का साया हट जाता है,
हर सपना अधूरा रह जाता है।
माँ की दुआएं और पिता का प्यार,
याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार.
माँ की ममता से जो वाकिफ़ नहीं,
उसका जीवन बेरंग होता है।
बाप के दर्द को जो महसूस नहीं करता,
वो इंसान नहीं, एक संगदिल पत्थर होता है।
बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी,
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है..!!
दौलत से कोई अमीर नहीं होता,
जिसके पास माँ-बाप हैं, वही सबसे अमीर होता।
इनकी सेवा में जो दिल लगाता है,
उसका हर ख्वाब पूरा होता।
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ बाप को जानता हूँ..!!
माँ-बाप की दुआएँ कबूल हो जाएं,
तो तक़दीर भी बदल सकती है।
वरना कितने ही अमीर लोग हैं,
जो चैन की नींद को तरस सकते हैं।
उम्मीद है आप सभी को इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला होगा। अगर आप को इस शायरी को पढ़ के अच्छा लगा ओ तो आप इस पोस्ट को आगे शेयर कर सकते है। और साथ ही में अगर आप और भी शायरी पढ़ने का शौख है तो आप हमारी साईट के होम पेज पे जाके शायरी पढ़ सकते है।blackshayari.com