good morning sad shayari

कभी-कभी सुबह की खुशियाँ भी उस याद में डूब जाती हैं, जो अधूरी रह गई। “Good Morning Sad Shayari” में हम आपके लिए लाए हैं वो दर्द भरे अल्फ़ाज़, जो सुबह की चुप्पी में आपके दिल की आवाज़ बनेंगे।

हमारी ये पोस्ट आप सभी को जरूर पसंद आएगी आगर आप भी चाहते है तो आप भी इस पोस्ट को आप पढ़ सकते है। इस पोस्ट में हर तरह की सुबह की शायरी को जोड़ा है । हालाकि इसमें सबसे ज़्यादा हमने good morning sad shayari in hindi को ही ज़्यादा रखा है।

लेकिन अगर आप और भी कुछ रोज़चक पोस्ट या शायरी पढ़ना पसंद करते है तो आप इस पोस्ट से ज़रिए आसानी से कर सकते है। उसके लिए आपको केवल हमारी साईट के होम पेज पे जा सकते है और आसानी से आप विजिट करके आसानी से शायरी का अनन्द ले सकते है।

good morning sad shayari

मंजिल मिले न मिले ये तो मुक्कदर की बात है
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है



सुबह की किरने बोल रही हैं
नए रंग लाई हैं ख्वाबों की बातें
खुशियों का सफर शुरू हो गया है
आपके लिए लाया है नया सवेरा साथ।







बचा ले जो हर तुफान से उसे आस कहते है
बड़ा मजबूत है ये धागा जिसे विश्वाश कहते है

good morning sad shayari



मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है
रिश्तों का कोई तोल नही होता है
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है






वक्त बुरा आएगा तो उसमें भी जी लूंगापर बुरे लोगों की संगति कभी नहीं करूंगा!!

सुप्रभात!!किसी एक से ऐसे बंधो की
सबसे आजाद हो जाओ



सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुजरे सारा दिन आपका खुशी में
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है
शुभ प्रभात

sad good morning shayari




बहुत मिलता है मतलब की यारी निभानी वालेपर नहीं मिलते हैं कोई समझने वाले,,

!!सुप्रभात!!



वादा किया हैं तो जरूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजायेंगे



सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें
हमारा सन्देश ले कर आया है ढेर सारा प्यार





लोगों को चाहे जितना अपना समझ लोबदले में सिर्फ धोखा ही मिलता है,,!

!सुप्रभात!!




उठे और सूरज को प्रणाम करे
और अपना आज का दिन अच्छा बनाये
कुछ अच्छा करे और अच्छा सिखाये
बस ध्यान रहे आज का दिन बेकार न जाए

sad shayari good morning




ओस की बूंदे फूलो को भिगा रही हैं
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं
आइये और हो जाइये आप भी इनमें शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है



हे रात की चांदनी अब सवेरा ला दे रात की तन्हाई बर्दाश्त नहीं होती,

मिला हो जिसको कभी जिंदगी में धोखाउसको नींदें तो क्या जिंदगी भी आसान नहीं होती,,


सुबह के किरणों की समान।
आपके दिल मैं प्यार मेरा हो।
ये दुआ है मेरी रब से।
दिल से सुप्रभात।



नयी नयी सुबह नया नया सवेरा सुरज की किरणे हवाओं का बसेराऔर मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा
हर रात आती है मीठी नींद लेकरआशा है कि आज का दिन आयेनई उम्मीदें लेकर



सपने तब तक आपकी पलकों पे चुभते रहेंगे
जब तक आप उन्हें पूरे होते देख नहीं लेते।
Good Morning Love Shayari



मुस्कुराती हुई सुबह हो हर रोज आपकीजिंदगी में हर तमन्ना पूरी हो आपकी

हमारा कुछ हो ना होपर हर सुबह प्यार भरी हो आपकी!!




जिंदगी में लाखों गम है परमेरा प्यार हर घमो से दूर हो

हमें कुछ दो या ना दो खुदापर मेरे प्यार को खुशियों का सेलाभ दो !!



ख्वाब बनकर हमेशा तेरे सपनों में रहेंगे,रक्त बनकर हमेशा तेरी रगों में बहेंगे,

तुझसे हम कितने भी दूर क्यों ना रहे,गुड मॉर्निंग सबसे पहले हम ही कहते रहेंगे



आपका नया सवेरा इतना सुहाना हो,ग़म भरे पल सारे पुराने हो,

खुदा करे मिले इतनी खुशिया आपको,कि उसके सामने जन्नत भी फिकी हो!



शाम हो या सुबह
सूरज एक जैसा ही दिखता हैं
जैसे आप दूर होकर भी
पास रहते हो हमारे



इरादे दोनो के पक्के हो तो
ऊपर वाला मिलवाने को मजबूर हो ही जाता है



हर सवेरा इतना खुशनुमा कहां होता है अब यहां

जबसे मेरा महबूब मुझे छोड़ कर गया हैउसके वहां।


मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं
आपको बनाने के लिए ज़िंदगी में आती है।


 रात की तन्हाई कभी खुशियों भरी सुबह तो लादेथोड़े समय के लिए ही सही

पर मेरे महबूब से तो मिला दे,,!!सुप्रभात!!




सुबह तुम्हारी याद आती है, सारा दिन तुम्हारी याद
आती है,तेरी यादों के बिना, हर पल है सुना।


रात की नींदों से अब उठ भी जाओकितना प्यारा है यह सुबह का नजाराछोड़कर

अपने मीठी नींदेंसुबह की ठंडी हवाओं में खोजा ओ।

उम्मीद है हमे की आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा और आपके लिए पोस्ट काफ़ी उपयोगी रही होगी, शायरी कुछ ऐसी तरह सबको अपने और खिच देती है अगर आपको भी किसी शायरी ने खिचा है तो आप भी उसको अपने अपने कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।

बाक़ी आप अपनी राय भी हमे भेज अकते है जिसके लिए आपको हमारा कांटैक्ट उस पेज विजिट करना पड़ेगा और बाक़ी और भी शायरी का मज़ा लेने के लिए हमारी साईट का होम पेज पर विजिट करे।

Leave a Comment