नमस्ते दोस्तों, आज का हमारा पोस्ट बहुत ख़ास होने वाला है। क्युकी आज की ये पोस्ट हमारे देश पे हुए आतंकी हमले से जुड़ी शायरी पर है जिसमे पुलमावा में शहीद हुए हमारे भाइयों और फौजियों के लिए कुछ लाइन की शायरी का एक कलेक्शन बनाया है।
हालाकि हम उनके जीवन और उनके परिवार के जीवन में उन्हें एनएच लौटा सकते है। लेकिन एक अपने दिल से उनके लिए श्रदांजलि दे स्केट है। उसके लिए हमने ये पोस को बनाया है। इस पोस्ट में हमने black shayari or Black day shayari in hindi जो भी आप सर्च करेंगे आपको यहाँ पर बेहतरीन शायरी पढ़ने को मिल जाएगी।
अगर आप ऐसा ही कंटेंट हमसे उम्मीद करते है तो आप हमे नीचे कमेंट करके बता सकते है और साथ ही अगर आप अपना कोई भी सुझाव देना है तो भी आप हमे भेज सकते है। और साईट के होम पेज पे विजिट करके आप और भी कंटेंट पढ़ सकते है।
Black day shayari in hindi
शहीदों की कुर्बानी को याद करेंगे हम
हर साँस में देश का सम्मान रखेंगे हम!
ऐसी भारत मां के बेटे मान गंवाना क्या जाने
मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने
जो चले थे वतन की हिफाज़त को ❤️⚔️,
उनका लहू अब भी है हमारी हिम्मत को!
black day shayari in hindi
पुलवामा की धरती खून से लाल हो गई 💔😢,
मगर हर शहीद की कुर्बानी अमर हो गई!
फक्र है हमे इन वीर जवानों पर
जिन्होंने हस्ते हस्ते जान
लूटा दी भारत मां पर
Black Day
14 feb black day shayari
जो सितारे थे, वो शहीद बन गए 😢💔,
भारत माँ के वीर बेटों की पहचान बन गए!
मुझे आज भी याद हैं वो दिन, जब हिंदुस्तान रोया था..
पुलवामा पर धोके से, दुश्मनो ने हमला कराया था..
14 february black day shayari
हर गली, हर चौक पर गूंजेगा नाम तेरा 💖⚔️,
तेरा बलिदान न भूलेगा हिंदुस्तान मेरा!
फौजी भी कमल के होते है
छोटे बटुआ में परिवार रखते है
और दिल में हिंदुस्तान रखते है
Black Day
प्रेम दिवस कैसे मनाता, जब चारो तरफ गम के बादल छाए थे,
नमन हैं मेरा उन शहीदों को, जो तिरंगा ओढ कर आए थे।
black shayari
तेरा खून रंग लाएगा एक दिन 💥,
हर दुश्मन को मिटाएगा एक दिन!
किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही की चिड़िया को चहकना छोड़ आया हूँ।
मुझे छाती से अपनी लगा लेना भारत माँ
मै अपनी माँ की बाहो को तरसता छोड़ आया हूँ।
पुलवामा की माटी लहूलुहान हुई 😢💔,
पर भारत माँ की शान बुलंद हुई!
जो भारत मां के लिए, शहीद हुए उन्हें मेरा सलाम है
अपने खूंन से जिस जमीं को, सींचा उन वीरों को सलाम है
Read More : Sad Mood Shayari
हमे आशा है की आपको हमारा ये कंटेंट आपको अच्छा लगा होगा। और हमारा ये प्रयास आपको अच्छा लगा हो तो आप इसको और आगे शेयर करके और लोगों तक पहुचा सकते है। जिससे ये शायरी और भाइयों तक पहुँच सके। उम्मदी करते है आप ऐसा करेंगे।
अगर आप और भी कंटेंट शायरी पढ़ना या फिर अपनी शायरी के लिए प्लेटफार्म ढूँढ रहे है तो आप इस जगह सही है यहाँ पर आप हमे भेज सकते है और होम पेज से और भी न्यू न्यू शायरी पढ़ सकते है।